समाजिक खेल मे आशिक बेमेल।

जाति धर्म के चक्कर में
आशिक पीस जाते हैं इस चक्कर में।
जाति -धर्म का भेद ना होता
आशिकों का दिल इतना
मजबूर ना होता।
मुश्किल वक्त में सब हो साथी
जीवन साथी हो अपनी जाति।
वाह रे! समाज तेरा कैसा खेल
जहां होने नहीं देता
दो आशिकों का मेल।
       -Sitaram Mahato

Comments

Popular posts from this blog

परिश्रम के साथ सब्र का होना अति आवश्यक है।

अपना किरदार गढ़ों

दूनिया दिल पर हावी हैं।