स्वयमं के कठिनाई का स्वयमं ही संघारक बन्ना होगा।
दृढ़ संकल्प और इच्छा शक्ति ही
जूनून पागलपन को जन्म देगा
इससे ही जीवन का नैया पार लगेगा।
इस कलयुग में ना कोई हनुमान ना कोई कृष्ण मिलेगा
जो तेरा सही मार्गदर्शन कर तेरा खैवेया बनेगा।
स्वयमं को राम स्वयमं ही हनुमान सवयम को अर्जुन स्वयमं ही कृष्ण बन्ना पड़ेगा।
स्वयमं के कठिनाई का स्वयमं ही संघारक बन्ना होगा।
गुलाब और कमल हम में विश्वास जगाता है
कांटे और किचड़ में ही फूल खिलते हैं।
कठिनाइयों को झेलकर ही मानव निखरते हैं।
कोमल बनोगे तो मिट जाओगे
मोमबत्ती🕯️ हमें यही सिखाती।
#❤️सीताराम महतो✍️,
जूनून पागलपन को जन्म देगा
इससे ही जीवन का नैया पार लगेगा।
इस कलयुग में ना कोई हनुमान ना कोई कृष्ण मिलेगा
जो तेरा सही मार्गदर्शन कर तेरा खैवेया बनेगा।
स्वयमं को राम स्वयमं ही हनुमान सवयम को अर्जुन स्वयमं ही कृष्ण बन्ना पड़ेगा।
स्वयमं के कठिनाई का स्वयमं ही संघारक बन्ना होगा।
गुलाब और कमल हम में विश्वास जगाता है
कांटे और किचड़ में ही फूल खिलते हैं।
कठिनाइयों को झेलकर ही मानव निखरते हैं।
कोमल बनोगे तो मिट जाओगे
मोमबत्ती🕯️ हमें यही सिखाती।
#❤️सीताराम महतो✍️,
Comments
Post a Comment